आज हम आपके लिए Ignore Shayari लेकर आये है। आपके साथ कई बार यह अवश्य हुआ होगा की आप किसी से कोई बात करना चाहते है लेकिन वह आपकी बातो पर ध्यान नहीं दे रहा है इसका मतलब यह है की वह आपको Ignore कर रहा है। उसको आपकी और आपकी बातो की कोई कदर नहीं है। यह सब देखकर आपको बहुत दुःख हो रहा है और आप इस नाराजगी को उसके सामने व्यक्त करना चाहते है लेकिन कैसे। आपको घबराने की कोई बात नहीं है आप इन Ignore Shayari को भेजकर अपनी नारजगी को व्यक्त कर सकते हो, इससे आपके उस मित्र को भी पता चल जायेगा की उसकी कोई बात को लेकर आप नाराज है। जो चलए Ignore Shayari को शुरू करते है –
New Ignore Shayari
उनके दिल में हमारे लिए बेरूखी और बेअन्दाजी है, हम भी समझ चुके है ये तो नजरअन्दाजी हैं.
बहुत तकलीफ होती हैं जब कोई इग्नोर करता हैं, सेल्फ रिस्पेक्ट के चक्कर में तो सभी कह देते है, आई डोंट केयर।
कभी उसे नजर अंदाज ना करो, जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो, वरना किसी दिन तुम्हें एहसास होगा, के पत्थर जमा करते-करते तुमने हीरा गँवा दिया।
कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो, कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये, क्योकि जब आप किसी को इग्नोर करते है तो आंखे ही नहीं दिल भी रोता है॥
ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है, मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है.
दाद देते है तुम्हारे, नजर अंदाज करने के हुनर को, जिसने भी सिखाया, वो उस्ताद कमाल का होगा.
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है आँखे हंसती हैं और दिल रोता है मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी हमसफर उनका कोई और होता है.
तुम अच्छे लगते थे इसलिए तो भाव दिया था, वरना इग्नोर करने में तो हमने भी PHD हासिल कर रखी है।
माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है, पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी, उस दिन सबकी जलेगी।
Read More- 30+ Bengali Shayari In 2023
नजरअंदाज करने वाले तेरी कोई ख़ता ही नही, मोहब्बत क्या होती है शायद तुझको पता ही नही!
वो आज भी करती है Ignore तो बुरा क्यों मानु? टूट कर चाहने वालों को रुलाना रिवाज है इस दुनिया का।
कभी किसी ऐसे सख्स को इग्नोर मत करना, जो आपके लिए पूरी दुनिया को इग्नोर करता हो।
खामियां मेरी शख्सियत मैं शायद रही है बेहिसाब वरना यूं ही मेरी खुशियां नहीं करता वो नजरअंदाज..!
Attitude Ignore Shayari
कुछ लोगो की औकात नही होती हमसे बात, करने की और हमे इग्नोर करके खुद को, तीस मर खान,समझने लगते है।
कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज, ऐ खुदा, उसके इस अंदाज को नजर ना लगे.
जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करें, जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से इग्नोर करें।
जिनके इंतजार में हमने पलके बिछाई, इन्होंने ही हमें इग्नोर किया मेरे भाई.
जिंदगी में अपना एक ऎसा अंदाज़ रखो, जो तुम्हें न समझें उसे नज़र अंदाज रखो.
अगर है जिद जाने की तो सोचता क्या हैं, अब तेरा मुझ से वास्ता ही क्या है.
फिर बस तन्हाई ही तुम्हारे दर्द की दवा हो जायेगी, मैं नजरअंदाज करने पर आई तो सारी टशन हवा हो जायेगी.
इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते हैं,
क्यों नहीं? सामने से दिल पर खंजर मारते हैं.
Read More- 50+ Dosti Shayari 2 line | दोस्ती शायरी दो लाइन 2023
तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से मैंने मोहब्बत की,
नजरअंदाज करके जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी.
Sad Ignore Shayari
दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी, मेरे जैसी तुमको चाहत भी न मिलेगी, यूँ इतनी बेरुख़ी न दिखलाइये हम पे, हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी।
हमे गम दे कर वो हम से नाराज़ हो गए,
हम भी अपने गम भुला कर उनसे माफ़ी मांगने लगे
जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी कमियों पर गौर करें, बेहतर यही होगा की आप उन्हें Ignore करें।
जिंदगी में इग्नोर करने की सबकी अपनी-अपनी वजह है, उसे बेवफ़ा समझा जाए,इससे बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए.
दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी, मेरे जैसी तुमको चाहत भी न मिलेगी, यूँ इतनी बेरुख़ी न दिखलाइये हम पे, हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी।
किसपे विश्वास करूँ मैं, अब अपने ही अपने नहीं रहे, और वो जो बात ज़िन्दगी की करते थे, वो अब सपनो में ही नहीं रहे।
अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर.
उन लोगो को कभी नजरअंदाज मत करो, जो तुम्हारी परवाह करते है, और उन लोगो की कभी परवाह मत करो जो तुम्हें नजरअंदाज करते है.
नजरअंदाज करने वाले तेरी कोई ख़ता ही नही मोहब्बत क्या होती है शायद तुझको पता ही नही.
यूँ तो महफ़िल में हर कोई मेरे शायरी पर गौर कर रहा था, जिसके लिए शायरी कह रहा था बस एक वही इग्नोर कर रहा था.
ये रोज़ रोज़ का तेरा नज़रअंदाज़ करना लो आज तुमको हमसे दूर कर दिया !!
Dost Ignore Shayari
दोस्ती हमेशा पागलों से ही करनी चाहिए दोस्त, क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार काम नहीं आता ।
कहो उसी से , जो कहे ना किसी से , मॉंगों उसी से जो दे, दे खुशी से । चाहो उसी को जो मिले किस्मत से और दोस्ती करो उसी से जो निभाए हँसी से ।
किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude है पर मेरे पास तो पक्के दोस्त है जो करोड़ों के खज़ानों से बढ़कर है ।
पैसा तो जीने के लिए होता है साहब हॅंसने के लिए तो सिर्फ दोस्तों की ज़रूरत पड़ती है ।
हर मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त, हर गम को बांट लेते है दोस्त । ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त ।
दोस्ती मेरी बड़े लोगों के साथ ना सही पर साथ देने वालों के साथ जरूर है ।
दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का, दोस्ती राज़ है सदा मुस्कुराने का, पल भर की नहीं है ये दोस्ती, दोस्ती तो यारा वादा है उमर भर साथ निभाने का ।
मानों या ना मानो पागलपंती का असली मजा तो स्कूल वाले पुराने दोस्तों के साथ ही आता है..!!
दोस्ती कभी भी Special लोगों से नहीं होती जिससे होती है वहीं लोग Special हो जाते हैं ।