आज हम आपके लिए Dosti Shayari 2 line में लेकर आये है। दोस्ती जीवन के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है। दोस्त वही होते हैं जो जीवन को जीने लायक बनाते हैं और जीवन के सभी उतार-चढ़ाव को साझा करते हैं। दोस्ती शायरी शायरी का एक रूप है जो दोस्तों के बीच के बंधन, प्यार और स्नेह को व्यक्त करने का एक तरीका है। दोस्ती शायरी का उपयोग चंचल तरीके से आभार, प्रशंसा या शिकायत व्यक्त करने के लिए किया जा सकता है। तो चलए शुरू करते है Dosti Shayari 2 line .
Top Dosti Shayari 2 line
नयी दोस्ती का रंग नया होता है, जो दिल में उतरता है वो अलग होता है।
अंदाज ऐसा रखो की दुनिया देखती रह जाए, और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।
तेरे आते ही दोस्त महफ़िल सजने लगती है,
और बेरंग ज़िंदगी भी रंगने लगती है।
वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं,,!!
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।
हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है।
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको, हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं..!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होतीहै, जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है…
Read More- 100+ Best Punjabi Shayari In 2023
बच्चे वसीयत पूछते है, रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो… मेरी खैरियत पूछते है..!!
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।
दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है, जो कभी तनहा नहीं रहने देता।
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए. पक्की तो सड़क भी होती है
Tata के पास कारों की और मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं
यारो दोस्ती के दावे मुझे नहीं आते,
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना.
उस दोस्त की दोस्ती पर दो लाइन में शायरी कैसे लिख दूँ? उसके लिए तो एक पूरी किताब भी कम पड़ जाएगी!
दोस्ती में तो दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है, ये महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि एक स्कूल न जाए
तो लोग पूछ ले, साथ वाला कहाँ है?
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है
वो चाय ही क्या, जिसमे उबाल न हो,
और वो दोस्त ही क्या, जिसमे बवाल ना हो!!!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
दोस्तों ने अपना फ़र्ज़ कुछ इस तरह निभाया है,
कि मैं भूखा रहा तो दोस्तों ने भी ना खाया है।
खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे ,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।
जब भी मेरे दोस्त आ जाते है,
गम के मेरे आंसू ख़ुशी में बदल जाते है।
बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
दूर तो हम रहते हैं आपसे, लेकिन दोस्ती का रिश्ता कभी नहीं टूटेगा आपसे।
तुम नहीं होते तो कैसे गुज़रता ये ज़िंदगी का हर पल, तुम्हारी दोस्ती है जो हमेशा रहेगी साथ हमारी ज़िन्दगी के हर पल।
तुम नहीं होते तो कैसे गुज़रता ये ज़िंदगी का हर पल, तुम्हारी दोस्ती है जो हमेशा रहेगी साथ हमारी ज़िन्दगी के हर पल।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है…! तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र!!! दिल से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे !
Childhood Dosti Shayari 2 line
बचपन के साथी अब तक याद हैं, दोस्ती निभाने के लिए हमेशा तैयार हैं।
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त बचपन वाला इतवार अब नहीं आता
अपना बचपन भी बड़ा कमाल का हुआ करता था, ना कल की फ़िक्र ना आज का ठिकाना हुआ करता था।
रोने की वजह भी न थी न हंसने का बहाना था क्यो हो गए हम इतने बडे इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से, वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं
कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन ..!! सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी
Read More- [2023] 50+Philosophy Quotes In Hindi | दुनिया के महान दार्शनिकों के अनमोल विचार
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम
वक्त से पहले ही वो हमसे रूठ गयी है,
बचपन की मासूमियत न जाने कहाँ छूट गयी है।
कौन कहता है कि मैं जिंदा नहीं,
बस बचपन ही तो गया है बचपना नहीं।
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में,
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते।
वक्त से पहले ही वो हमसे रूठ गयी है, बचपन की मासूमियत न जाने कहाँ छूट गयी है।
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी, जवानी का लालच दे के बचपन ले गया।
Good Night Dosti Shayari 2 line
ये चाँदनी रात और तारों के साथ, हम भी है महफ़िल में दोस्तों के साथ,
गुड नाईट मेरे प्यारे दोस्त, हमें भूल ना जाना मिलकर औरो के साथ।
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
दोस्त तो मिल जाते है हर रास्ते में, पर हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
नफरत को हम प्यार देते है, दोस्तो पे हम खुशियाँ वार देते है,
सोच समझकर हमसे कोई वादा करना, हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है।
ऐ मेरे दोस्त जब भी तू उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे ही आस-पास होगा,
दिल से जब भी याद करोगे हमें, तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।
ऐ दोस्त तुम्हारी दोस्ती पर नाज़ करते है, मिलने की तुमसे हम खुदा फ़रियाद करते है,
मुझे नहीं पता लेकिन घरवाले कहते है, कि हम नींद में भी तुमसे ही बात करते है।
चाहे दूरियां कितनी भी हो मेरे दोस्त, चाहकर भी दोस्त को भुलाया नहीं जा सकता।
अगर साथ हो जिन्दगी में अच्छे दोस्तों का, तो ज़िंदगी जन्नत से कम नहीं होती।