दोस्तों आज हम आपके लिए Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari लेकर आये है आपने कई बार ऐसा अवश्य देखा होगा की लोग रिश्ते को छोड़कर पैसो को तब्जो देते है। जब तक आपके पास पैसा है लोग आपके दोस्त और रिश्तेदार बने रहेंगे लेकिन जब आपके पैसे खत्म हो जाते है तो आपके दोस्त भी कम होने लगते है। आपने यह कहावत अवश्य सुनी होगी की बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपया। उन सभी को देखते हुए हम आपके लिए Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari आये है। जो आपको इस प्रकार के लोगो को पहचानने में मदद करेगी। तो चलए Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari शुरू करते है –
New Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari [2023]
इस दुनिया मे जिसके पास पैसा है, उसे सब पूछते हैं भाई तू कैसा हैं..!!
फटी जेब देखकर सब साथ छोड़ देते हैं, एक मोटी गडी दिखाते ही कुते की तरह दुम हिलाते आते हैं..!!
अगर आपके पास पैसे हैं तो लोग बहाने ढूंढते हैं आपसे रिश्ते बनाने के, ओर जब आपकी जेब खाली होती है तो लोग आपसे रिश्ता बताते हुए भी बचते हैं।
जब जेब में रूपये हो तो दुनिया आपको औकात देखती हैं, और जब जेब में रूपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं..!!
उनका मतलबी होना भी हमें पसन्द हैं मतलब से ही सही हमे याद तो करते हैं
हर उस मोड़ पर मिल जाते हैं हमदर्द हजारों, लेकिन शायद मेरी बस्ती में कलाकार बहुत हैं।
Read More- Best 120+ Beti ke Liye Shayari [2023] | बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों
मतलब निकल जाने पर सब छोड़ देते हैं झूठे वादे करके फिर उन्हें तोड़ देते हैं।।
अंधा प्यार तो एक ज़माने में हुआ करता था आजकल तो प्यार पैसा देख कर होता है।।
मैने गम देखे हैं नूर देखें हैं पैसे वालो के गुमान देखे हैं
कितने वर्षों का सफर खाक हुआ जब उसने पूछा कहो कैसे आना हुआ
धूप का नाम तो यूं ही बदनाम है सच तो यह है कि लोग आपस में ज्यादा जलते है
खर्च कर दिया खुद को कुछ मतलबी लोगों पर जो हमेशा मेरे साथ सिर्फ मतलब के लिए थे
खुद को मतलबी पैसे की दुनियां से संभाल कर रखो यह मतलब निकाल, कंगाल करके तुम्हें छोड़ जाएंगे
कभी पैसा देख कर किसी से दोस्ती ना करो जिससे दोस्ती करो हर हालात में उसके साथ रहो
मतलबी पैसे की दुनिया है सबको समझा रहा हूँ, मुझे पता चल गया इसलिए आपको भी बता रहा हूं..!!
कोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती हैं कोई कहता हैं, दुनिया दोस्ती से चलती हैं लेकिन ये दुनिया पैसो से चलती हैं..!!
आदमी का स्वार्थ तब खत्म हो जाता है, जब आपसे मिलना तो दूर आपसे बात करने में भी शर्माते हों।
Read More- Top 100+ Bahan Ke Liye Shayari [2023]
किस्सा बना दिया उन लोगों ने मुझे, जो कभी अपना हिस्सा बताया करते थे हमें।
पैसों की दुनियां है ये जनाब, जब तक आपकी जेब गर्म है तन तक लोग आपसे रिश्ता रखते हैं।
सच्चे दोस्त बहुत मुश्किल से मिलते हैं मतलबी लोग तो खुद चल कर आ जाते हैं।।
जिसे हम समझते थे कि हमारा यार है वो तो निकला मतलबी और गद्दार है।
जब तक पैसा मेरे पास रहा तब तक मैं सबका बाप रहा जब हो गयी जेब खाली तो तू कौन है यह सबने कहा।
जब तक पैसा है तेरे पास तब तक मतलबी लोगों का है तू खास।
अगर भरोसा करना हैं तो खुद पर करो दोस्त ये मतलबी दुनिया हैं अपना मतलब निकलते ही आपको छोड़ देगी !
Read More- 110+ New Dosti Sad Shayari In 2023
अब ना किसी से कोई उमीद हैं ना कोई शिकवा जब अपने ही लोगो को मतलबी बनते देखा हैं
अपना वक्त पैसा कामने में लगा दो, दुनिया अपने आप पीछे आ जाएंगी..!!
जो सामने मिलने पर भी भाई भाई करता हैं, अक्सर पीठ पीछे वही गाली बकता हैं..!!
कुछ ऐसे ही हो रहा है रिश्तों का विस्तार, जिससे जितना मतलब, उससे उतना प्यार..!!
दरवाजें बड़े करवाने है मुझे अपने आशियाने के, क्योकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने से..!!