आज हम आपके लिए Heart Touching रियलिटी लाइफ कोट्स In Hindi में लेकर आये है जो आपके जीवन में एक अहम भूमिका निभाते है। कई बार ऐसा वक्त भी आता है जब हमारे अपने भी हमारा साथ छोड़ देते है ऐसी स्थिति में हमे ऐसे शब्दो की जरूरत होती है जो हमारे जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे। आज हम आपके लिए ऐसी ही Heart Touching रियलिटी लाइफ कोट्स लेकर आये है जो आपके जीवन को एक नई दिशा देंगे और आपको बतायेगे की आप के जीवन पर केवल आपका अधिकार है, आप अपनी लाइफ अपने मुताबिक जी सकते हो किसी के हिसाब से नहीं। तो चलए शुरू करते है –
Heart Touching रियलिटी लाइफ कोट्स
"यदि आप चीजों को देखने का तरीका बदलते हैं, तो आप जिन चीजों को देखते हैं वे बदल जाती हैं।"
"मेरे होठों की मेरी आँखों से एक पल नही बनती, लब मुस्कुराने को कहते हैं तो आँखे नम हो जाती है।"
"आँखे चाहे जितनी मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखता है।"
"आप अपने जीवन में जब तक कमाओ, जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे।"
Read More- Hard Work Student Motivational Quotes In Hindi
"कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे, वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।"
"उम्र बीत जाती है बाप की बेटे के लिए और बड़ा होते ही बेटा कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ।"
"मेहनत के इतने करीब हो जाओ , कि मंज़िल आपसे फिर दूर ना रह पाए।"
"ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरे वक्त को लेकर, ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलेंगे मुझसे वो लोग थोड़ा वक्त लेकर।"
"जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए, वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।"
"खुद को मजबूत करने का असल मजा भी तब है, जब सारी दुनिया मिलकर आपको कमजोर करने में लगी हो।"
"बुरे लोग अगर सिर्फ समझने से समझ जाते, तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता।"
"अगर मन में ठान लिया तो आधी जीत हो गई।"
"अपने बारे में किसी और की राय को अपनी हकीकत न बनने दें।"
"पीठ पीछे बात करने वालों की चिंता मत कीजिये क्योंकि, परछाई कभी शरीर से जीत नहीं सकती।"
"तरफ़दारों को नहीं मददगारों को अपना दोस्त बनाइए।"
"कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते, कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं।"
"कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए, और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता।"
"वास्तविकता का सामना वैसा ही करें जैसा वह है, न कि जैसा वह था या जैसा आप चाहते हैं।"
"सौभाग्य तब होता है जब अवसर तैयारी से मिलता है, जबकि दुर्भाग्य तब होता है जब तैयारी की कमी वास्तविकता से मिलती है।"
"सच है पर कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।"
"मैदान में हारा हुवा फ़िरसे जीत की उम्मीद कर सकता है।लेकिन मन से हारा हुवा उम्मीद हार चुका होता है।"
"नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती, आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है।"
"इंटेलीजेंट वह नहीं होते, जो स्कूल में टॉप करते हैं, इंटेलिजेंट वह होते हैं, जो लाइफ में टॉप करते हैं।"
"मेहनत करना आपका काम, बाकी सब ऊपर वाले के नाम।"
"याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए, बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है।"
"कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले ही काफी हो।"
"वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे, खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।"
"ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को, आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते।"
Read More- Struggle Motivational Quotes In Hindi
"कुछ लोग अक्सर मुझे बुरा समझते हैं, मुझे बुरा नहीं लगता क्योंकि वो उतना ही समझते हैं जितनी उनमें समझ है।"
"जीवन के रास्ते पर आपको अकेले ही चलना होगा ना कोई परिवार ना कोई दोस्त, बस आप और आपकी हिम्मत।"
"माँ-बाप के दिल में औलाद के लिए प्यार ही इतना होता है की वो बच्चे की गलतियों का क़सूर भी अपनी परवरिश को देते हैं।"
"ज़िन्दगी में जख्म कभी नहीं भरते बस दर्द सहने की आदत पड़ जाती है।"
"घमंड की सबसे खास बात ये है कि ये आपको कभी महसूस नहीं होने देगा कि आप गलत हो।"
Heart Touching Reality Life Quotes In Hindi
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है, ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
गुजर जायेगा ये दौर भी, जरा सा सब्र तो रख, जब खुशियाँ ही नहीं रुकी, तो गम कि क्या औकात है।
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए, लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
रिश्ते काँच की तरह होते है, टूटे जाए तो चुभते है इन्हे संभालकर हथेली पर सजाना क्योकि इन्हे टूटने मे एक पल और बनाने मे बरसो लग जाते है
आप अगर अपने मुसीबतों का सामना नहीं कर सकते है, तो आप अपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे।
Read More- Good Morning Quotes In Hindi
जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही खास होती है, ये इश्क़ है जनाब ये बस बेहिसाब होती है।
अगर आज कल तुम्हें ज्यादा हिचकियाँ आ रही है, तो समझ लेना हमने याद किया है।
जब कभी मेरा मन उदास होता है, तब तेरा चेहरा आसपास होता है। तब मिलता है सुकून और विश्वास, मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं , पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नही।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।
पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे पढ़कर, करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए।
दूसरों पर उम्मीद करने के बजाय,
कभी खुद पर उम्मीद रख कर देखो,
वह भी दर्द बहुत देते हैं।
किस्मत दोस्त नहीं फिर भी रूठ जाता है, बुद्धि लोहा नहीं फिर भी जंग लग जाती है, आत्मसम्मान शरीर नहीं फिर भी घायल हो जाता है और इंसान मौसम नहीं फिर भी बदल जाता है।
रिश्ते चाहे कितने भी बुरे क्यों न हो, लेकिन कभी भी उन्हें तोड़ना मत, क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो, प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है।
हर कोई अपनी ज़िन्दगी की परेशानियों से लड़ रह है बस फर्क इतना है कि किसी के पास कम तो किसी के पास ज्यादा परेशानियां हैं।
ज़िन्दगी में जितने भी लोग सफल हुए हैं उन्होंने असफलता का सामना जरूर किया है ज़िन्दगी हमेशा एक जैसी नहीं रहती यह वक़्त है जो ज़िन्दगी के हर रंग से मिलाता है।
ज़िंदगी का व्यापारी वो है जो अपनी ज़िंदगी अपने आप पर अपनी ज़िंदगी खर्च करते है।
जब किसी की जिंदगी में आपका होना और ना होना बराबर हो जाए, तो आपका ना होना ही बेहतर होता है, ये अभिमान नहीं स्वाभिमान है।
ढल जाती है हर चीज अपने वक़्त पर बस एक व्यव्हार और लगाव ही है जो कभी बूढ़ा नहीं होता।
कभी-कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोंच और कभी जरा सी बात से इंसान बिखर जाता है।