आज हम आपके लिए Deep Sufi Quotes In Hindi (सूफी कोट्स इन हिंदी) में लेकर आये है जो आपके जीवन को एक नई दिशा देंगे। इससे पहले हम आपको सूफी के बारे में बताना चाहते है की सूफी कौन है और वह क्या करते है।
सूफ़ी एक आध्यात्मिक परंपरा होती है जो सबके दिल में खुशी और शांति का संदेश फैलाती है। सूफ़ी के मानने के अनुसार ईश्वर सभी में होता है और सभी जीवों का एक ही रूह होती है। सूफ़ी अपनी आत्मा के साथ ईश्वर की प्रतीक्षा करते हैं और जीवन के सभी पहलुओं के लिए सभी के लिए प्यार और समझदारी का संदेश देते हैं।
सूफ़ी ध्यान, मन्त्र जप, समाधि, स्वयं का निरीक्षण और समस्त चीजों के साथ एकता के माध्यम से ईश्वर की खोज करते हैं। सूफ़ी अपने जीवन में शुद्धता, उदारता, समता और दया के संदेश को अपनाते हैं और अन्य लोगों को भी उन्हीं गुणों का पालन करने की सलाह देते हैं। सूफ़ी संत महात्मा के रूप में भी जाने जाते हैं जो अपने जीवन को ईश्वर के सेवा में समर्पित करते हैं और सभी में प्यार और शांति के संदेश फैलाते हैं। हमने आपको सूफी के बारे में सभी विशेष जानकारी दे दी है। हम आपको इन्ही सूफी के Deep Sufi Quotes In Hindi में बताने जा रहे है। तो चलए शुरू करते है –
Deep Sufi Quotes In Hindi
जब किसी के अंदर का खुदा मर जाता है,
तो वह जिंदगी में हर गुनाह कर जाता है
जिंदगी में हमेशा से यही सोचता रहा,
दिल में खुदा है तो किसे खोजता रहा।
अगर तुम्हें अपने धर्म का जरा सा इल्म होता,
तो किसी बेगुनाह पर तुम्हारा जुल्म ना होता।
Read More- I Don’t Care Quotes In Hindi | आई डोन्ट केयर व्हाट्सएप्प स्टेटस
उस खुदा को ढूंढोगे कैसे जो तुम्हारे अंदर है,
तुम्हें तो मंदिर और मस्जिद में ढूढ़ने से फुर्सत ही कहाँ है।
ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है, रहे सामने और दिखाई न दे।
कतरे कतरे पर खुदा की निगाहे करम है,
न तुम पर ज्यादा न हम पर कम है।
तेरे क्या हुए सब से जुदा हो गए,
सूफी हो गए हम तुम खुदा हो गए।
ख़ुदाया आज़ाद करदे, मुझे ख़ुद अपना ही दीदार दे दे,
मदीना हक़ में करदे, सूफ़ियों वाला क़िरदार दे दे।
तेरे इश्क़ में खुद को यूँ भूल जाएँ,
जब भी जुबान खोले तो तेरा नाम आएं।
Read More- [2023] Neet Motivation Quotes In Hindi For Students
आज इंसान का चेहरा तो है सूरज की तरह,
रूह में घोर अँधेरे के सिवा कुछ भी नहीं।
हुम्हे पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हुम्हारा शहर तो बस यूँ ही रास्ते में आया था।
भगवा भी रंग है उसका सूफी भी,
प्रेम में ही हो सकती है ये खूबी भी।
इस दुनिया में लोगो को मौत ने इतना डराया है, ऐसा लगता है जैसे पूरी जिंदगी गुनाह में बिताया है।
इस जहाँ में खुदा है तो उसे माने कैसे,
राह में मिल जायें अगर तो पहचाने कैसे?
Read More- Taunting Quotes In Hindi | ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी
कितने ना समझ है दुनिया वाले
कल के लिए क्या-क्या जुटा कर रक्खा है,
चाहता खुशियाँ है मगर दुखों को बटोर रक्खा है।
हमारा तो इश्क़ भी सूफियाना है
प्यार करते करते हम खुद भी सूफी हो गए।
ताउम्र बस एक ही सबक याद रखिये
दोस्ती और इबादत में नीयत साफ़ रखिये।
हो जख्म दिल में लाख मुस्कुराना चाहिए, आंसू भी अगर आएं तो छुपाना चाहिए।
अपना तजुर्बा मैं बताता हूं सभी सुनो,
बिन सोचे समझे दिल नहीं लगाना चाहिए।
हर जिंदगी में यही किस्से और कहानियाँ है,
जहाँ पर होशियारी है वही पर नादानियाँ है.
जब दर्द हद से बढ़ जाए छुपकर के रो लेना,
कुछ जख्म दिल के दिल में ही दफनाना चाहिए।
हम तो नुमाइंदे हैं मोहब्बत के सूफी,
हमें प्यार दो हमको नहीं खजाना चाहिए।
Read More- Sabr Quotes In Hindi
गम का खजाना दिल के तहखाने में यूँ रखो,
जो सामने दुनिया के नहीं आना चाहिए।
जब कमान तेरे हाथों में हो फिर कैसा डर मुझे तीर से,
मुर्शिद मैं जानता हूँ तुम इश्क़ करती हो मुझ फ़क़ीर से।
इलाही कुछ फेर-बदल कर दस्तूर में,
मैं सवाली बनूँगा और वो ख़ैरात बने।