आज हम आपको सबसे अच्छी होस्टिंग कौन सी है (Best Web Hosting In India 2023) इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। अगर आप एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको एक ऐसी होस्टिंग की जरूरत है जिसकी स्पीड तेज हो और जिसके अंदर आपकी साइट सुरक्षित रहे। वैसे तो मार्किट में बहुत सी Web Hosting देने वाली साइट है लेकिन यदि आप एक ऐसी Web Hosting की तलाश कर रहे है जो आपके बजट में हो। Hostinger एक ऐसी साइट है जो भारत में नहीं बल्कि पुरे दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है और लोगो द्वारा बहुत पसंद की जाती है। मेने भी Hostinger से ही अपनी Web Hosting ली है जो मुझे बहुत पसंद आयी है। आज हम ऐसी ही टॉप 5 Best Web Hosting के बारे में बतायेगे जो की भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रशिद है।
वेब होस्टिंग क्या है? (What is web hosting in Hindi)
वेब होस्टिंग हमारे ब्लॉग को स्पेस देती है और उसे मेन्टेन रखती है। जब आप अपनी कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है तो आप उसमे बहुत सारा contents जैसे images, videos, pages आदि को अपलोड करते है लेकिन इस contents को सुरक्षित रखने के लिए हमे Web hosting को खरीदना पढता है क्योकि हम इन्हे एक्सेस नहीं कर सकते है। Web hosting हमारे contents को रखती है ताकि दूसरे लोग इन्टरनेट के जरिये उसे access कर पायें।
Web hosting एक प्रकार की service है जो की हमें अपनी website को internet पर upload करने की सुविधा प्रदान करती है।
वेबसाइट होस्टिंग के लिए हमें एक powerful server की जरुरत पड़ती है जो हमारे contents को इंटरनेट से connect कर सके ताकि हमारी वेबसाइट 24 घंटे बिना किसी समस्या के users के लिए उपलब्ध रहे।
भारत की सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी कौन सी है?
1. Hostinger
Hostinger कम कीमत पर एक भरोसेमंद वेब होस्टिंग प्रदान करता है। यह भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली web hosting है। इस पर आप Shared hosting plans से $1.99 प्रति माह से शुरू कर सकते है। इस पर आपको अपनी साइट का मुक्त बैकअप मिलता है। यदि आप Premium Shared Hosting खरीदते है जो की आपको $2.99 प्रति माह की पड़ेगी लेकिन आप इस प्रीमियम में 100 वेबसाइट तक होस्ट कर सकते हो। मतलब यदि आप Premium Shared Hosting खरीदते है तो आप एक के बाद एक 100 वेबसाइट तक बना सकते है।
Premium Shared Hosting योजना आपको 100 GB तक स्टोरेज प्रदान करती है, जो सभी वेबसाइट के लिए पर्याप्त है। यदि आप का कोई बड़ा बिज़नेस है और आपको अपने बिज़नेस के लिए अधिक स्थान की आवश्यकता है, आपको VPS या cloud hosting plans लेने की जरूरत है। ये केवल कुछ खास लोग ही खरीदते है।
Hostinger आपके लिए 24/7 समय उपस्थित रहता है अगर आपने पहले इसका प्लान खरीद लिया लेकिन इसके बाद आप अपनी वेबसाइट नहीं बनाना चाहते हो तो आप को इसके अंतर्गत 30 का money बैकअप भी मिलता है।
2. Bluehost
Bluehost दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेब होस्टिंग कंपनियों में से एक है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाना चाहते हैं। Bluehost Hostinger से थोड़ी मॅहगी है लेकिन यह उतनी ही लाभदायक है। Bluehost में आपको Hostinger के जैसे की फंक्शन मिलेंगे बस इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। आप Bluehost पर सभी प्रकार की वेबसाइट बना सकते है। Bluehost आपकी मदद के लिए 24\7 समय उपलबध रहता है लेकिन इसके बाद भी आपको कोई समस्या आ रही है तो आप Bluehost को फ़ोन या मैसेज भी कर सकते है, ये आपकी समस्या को जल्दी सोल्वे कर देते है।
वैसे तो Basic shared hosting plan आमतौर पर $9.99 प्रति माह का होता है, लेकिन यदि आप एक नए ग्राहक हैं तो आप को छूट मिलती है यदि आप तीन साल के लिए साइन अप करते हैं आपको यह plan $4.75 प्रति माह पर मिलता है।
3. GreenGeeks
GreenGeeks एक Best Web Hosting में से एक है यह Web Hosting आपकी वेबसाइट को तेज गति और एक बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करती है। इसके अंतर्गत आपको निम्न होस्टिंग मिलती है –
WordPress Hosting
WooCommerce Hosting
Reseller Web Hosting
Virtual Private Servers
Shared Hosting
आप GreenGeeks के अंतर्गत एक क्लिक में वर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते है। आपको इसमें होस्टिंग के साथ PHP7, SSD, CDN और बहुत कुछ मिलता है। इसके अंतर्गत सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान $4.95/month का है। जो थोड़ा मेहगा है लेकिन बेस्ट है।
4. HostGator
HostGator आपके लिए आवश्यक सभी होस्टिंग बेहतर कीमतों पर प्रदान करता है, साथ ही यह 45-दिन की मनी-बैक गारंटी के साथ आता है। HostGator आपको समय- समय पर गाइड करती रहती है यदि आपको कोई समस्या आ रही है तो आप फ़ोन, लाइव चैट और ईमेल समर्थन की ओर रुख कर सकते हैं। यदि आप ऐसी होस्टिंग चाहते है जो सस्ता हो और आपकी सभी प्रकार से मदद करे तो आप HostGator की और जा सकते है। HostGator Linux के साथ-साथ cloud hosting, VPS होस्टिंग, managed WordPress और एक समर्पित सर्वर सहित अपग्रेड करने के लिए कई प्रकार के विकल्पों के साथ-साथ Windows hosting की सेवा प्रदान करता है।
Read more- मोबाइल से Affiliate Marketing कैसे करे
इसके अंतर्गत आपको Shared hosting plans $2.75/माह की कीमत पर मिल जायेगा। यदि आप HostGator को आज़माने में रुचि रखते हैं, तो मेरा सुझाव है कि 45-दिन की मनी-बैक गारंटी का पूरा लाभ उठाएं और प्रतिबद्ध होने से पहले उनके समर्थन का अच्छी तरह से परीक्षण करें।
5. DreamHost
DreamHost 1.5 मिलियन से अधिक वेबसाइटों का घर है। लोग ड्रीमहोस्ट पर भरोसा करते हैं क्योंकि वे स्पष्ट शब्दों में, तेज कीमतों पर तेज वेबसाइट प्रदान करते हैं। यह बहुत महंगी है अगर आपकी साइट बहुत बड़ी है तो आप इस पर जा सकते हो। अगर आप एक beginner है और अपनी वेबसाइट शुरू करना चाहते है तो ये आपके लिए सही नहीं है। कंपनी के पास 100% अपटाइम गारंटी है और अगर आपकी साइट डाउन हो जाती है तो वह आपको मुआवजा देगी। साइन अप करने के बाद, यदि आप इसके performance से खुश नहीं हैं, तो आप 97 दिनों में अपना पैसा वापस ले सकते है। जब तक आप एक वैध वेबसाइट चला रहे हैं, आपको कभी भी बैंडविड्थ या बैकअप के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। DreamHost से साथ आपको डोमेन फ्री मिलता है। यदि आप अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस में बनाना चाहते हो तो यह आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है आप एक क्लिक पर वर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते है।
DreamHost shared hosting $2.59 प्रति माह से शुरू होती है। यदि आपको इसमें कोई समस्या आ रही है तो आप इन्हे फ़ोन कर सकते हो या ईमेल और लाइव चैट भी कर सकते हो।
होस्टिंग कितने प्रकार की होती है?
- Shared hosting
- Virtual private server (VPS) hosting
- Dedicated server hosting
- Cloud hosting
- Managed hosting
Faq question
होस्टिंग को हिंदी में क्या कहते हैं?
होस्टिंग को हिंदी में “मेजबानी” कहाँ जाता है जिसका मतलब की स्वागत करना होता है।
डोमेन खरीदने के लिए कौन सी वेबसाइट अच्छी है?
डोमेन खरीदने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट GoDaddy है लेकिन यदि आप डोमेन से साथ वेब होस्टिंग भी चाहते है तो आप Hostinger पर जा सकते है। Hostinger पर आपको कम कीमत पर वेब होस्टिंग के साथ डोमेन नाम फ्री मिलता है।
डोमेन और होस्टिंग कहां से मिल सकती है?
यदि आप वेब होस्टिंग के साथ डोमेन भी चाहते हो तो आप Hostinger की तरफ जा सकते हो यहाँ पर आपको वेब होस्टिंग के साथ फ्री डोमेन मिलता है। Hostinger में आपको ₹139.00/माह की वेब होस्टिंग मिल जाती है।
फ्री में डोमेन नाम कैसे प्राप्त करें?
यदि आप फ्री में डोमेन नाम प्राप्त करना चाहते है तो आप freenom.com वेबसाइट पर जाकर एक वर्ष के लिए फ्री में डोमेन प्राप्त कर सकते है। फ्री डोमेन प्राप्त करने के लिए निम्न step को फॉलो करे –
Step1: सबसे पहले freenom.com पर जाये, फिर अपना domain search करे।
Step2: अब आपके लिए जो भी domains available होंगे, वो आ जयिंगे।
Step3: अब Get it Now पर क्लिक करे इसके बाद checkout पर क्लिक करे।
Step4: अब period में 12 month select करें, और continue पर क्लिक करे।
Step5: अब अपना Email Address enter करे।
Step6: अब अपनी Email पर जाये और आर्डर कन्फर्म करे।
Step7: अब आपका डोमेन कन्फर्म हो गया है आप Client area पर जाकर डोमेन को manage कर सकते है।
भारत में सबसे अच्छी होस्टिंग कौन सी है?
Hostinger भारत में एक सबसे अच्छी वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली कम्पनी है। भारत में 90% लोग अपनी वेबसाइट बनाने के लिए hostinger ही प्रयोग करते है।